सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सीधी में खाद्य एवं महिला बाल विकास से संबंधित समीक्षा की। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष राज किशोर स्वाई जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी लिये। बैठक का प्रथम चरण सुबह 11 बजे से 02 बजे तक और द्वितीय चरण 03 बजे से 05 बजे तक चला। बैठक की समीक्षा करते हुए आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई व कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने गोपद बनास खाद्य इस्पेक्टर दिलीप मेहरा को कार्य संतोष जनक न होने पर नराजगी जाहिर की। उन्होनें कहा कि जो शासकीय उचित मूल्य दुकानों की शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करने का सुझाव दिया। पहुॅच विहीन क्षेत्रों में खाद्यानों का भण्डारण कर उचित मूल्य दुकानों में समय पर ग्रामीणों को खाद्यान का वितरण सुनिष्चित करें। बैठक में विधायक धौहनी कुॅवर सिंह टेकाम, नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चैहान और जिला महिला बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह एवं खाद्य विभाग के अधिकारी आशुतोष तिवारी तथा उचित मूल्य दुकान के विक्रेतागण एवं पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।