enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: राज्य खाद्य आयोग की बैठक कलेक्ट्रेट में जारी, फ़ूड इंस्पेक्टर को जमकर फटकार....

सीधी: राज्य खाद्य आयोग की बैठक कलेक्ट्रेट में जारी, फ़ूड इंस्पेक्टर को जमकर फटकार....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग का परिचर्चा, समीक्षा, सुझाव बैठक आज कलेक्ट्रेट में जारी है| इस दौरान आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई अधिकारीयों की बैठक और जानकारी ले रहे हैं| इस बैठक का प्रथम चरण सुबह 11 से 2 बजे व द्वितीय चरण 3 से 5 बजे तक चलेगा|

बैठक की समीक्षा करते हुए आयोग के अध्यक्ष और कलेक्टर दिलीप कुमार ने गोपद-बनास फ़ूड इंस्पेक्टर दिलीप मेहरा को जमकर फटकार लगाई| दरअसल सरपंच ने नाक के नीचे संचालित नौढिया शा.उचित मूल्य दुकान की शिकायत की थी जिसे गंभीरता से लेते हुए आयोग के अध्यक्ष और कलेक्टर ने फ़ूड इंस्पेक्टर मेहरा को फटकार लगते हुए तुरंत स्थल का जायजा लेने रवाना कर दिया है|

इस दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार के साथ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, फ़ूड इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं|

Share:

Leave a Comment