enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में अब तक 277.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, सर्वाधिक वर्षा गोपद बनास में

सीधी में अब तक 277.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, सर्वाधिक वर्षा गोपद बनास में

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अधीक्षक भू- अभिलेख सीधी से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 23 जुलाई 2018 तक 277.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अभी तक वर्षा मापी केन्द्र रामपुर नैकिन में 195.3 चुरहट में 240.0 गोपद बनास में 416.0 सिहावल में 282.6 बहरी में 288.5 मझौली में 243.2 और कुसमी में 278.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार अब तक सर्वाधिक वर्षा गोपद बनास में तथा न्यूनतम वर्षा रामपुर नैकिन में दर्ज की गई है। जबकि गतवर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 366.4 मिली मीटर दर्ज की गई है। जिसमें रामपुर नैकिन में 238.6 चुरहट में 447.3 गोपद बनास में 397.4 सिहावल में 390.6 मझौली में 367.2 और कुसमी में 323.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी। उन्होने बताया कि 23 जुलाई को जिले की औसत वर्षा 25.6 मिली मीटर दर्ज की गई है जबकि राममपुर नैकिन में 9.0, चुरहट में 21.2 गोपद बनास में 22.0 सिहावल 29.0 बहरी 27.0 मझौली 16.0 और कुसमी 55.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने निर्देषित किया है कि जिले में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए मैदानी राजस्व अमला हमेषा निगरानी में रखे की वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुल-पुलियों के ऊपर वर्षा पानी के बहाव को देखते हुए आवागवन बंद रखेंगे और छतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत का कार्य संबंधित विभाग द्वारा समय रहते हुए पूर्ण करायें।

Share:

Leave a Comment