enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली छात्रावास मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया प्रवेशोत्सव

मझौली छात्रावास मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया प्रवेशोत्सव

सीधी/पथरौला (ईन्यूज एमपी):-नगर पंचायत मझौली अन्तर्गत संचालित आदिवासी छात्रावास मे जनजातीय कार्य विकास विभाग सीधी द्वारा आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम वर्ष 2018-19 बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास मनाया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुवंर सिंह टेकाम ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रुबी विदेश सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत मझौली रहीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक पंडित रामराज शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तदोपरान्त छात्रावास के अधीक्षकों ने मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण से स्वागत करते हुए बालिकाओं ने गीत के माध्यम से आये हुए अतिथियों का स्वागत, बंदन और अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा यह प्रवेशोत्सव उसी तरह से है जिस प्रकार हम नये घर मे नये माहौल मे प्रवेश करते हैं उसी तरह से आज वच्चों को नया महौल देने और उत्साह भरने के लिए आज यह कार्यक्रम रखा गया है। अन्त मे उन्होने नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल की कामना भी की।कार्यक्रम मे छात्रावास मे अध्ययन करनें वाले नौनिहालों ने गीत, गजल ,नृत्य, भजन, नाटक व देशभक्ति जैसे गीतो की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा. यू.के. श्रीवास्तव भाजपा जिला उपाध्यक्ष, व्यंकट रमण सिंह अध्यक्ष मनवाधिकार आयोग, रामनिवास गुप्ता अध्यक्ष नगर अंत्योदय समिति मझौली, मार्तण्ड चतुर्वेदी सदस्य प्रदेश कार्य समिति, कृष्णलाल पयासी जनपद सदस्य, शिवराज कोल पार्षद, लवकेश चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष युवामोर्चा, देवेन्द्र सिंह,एड. शन्तोष श्रीवास्तव, अजय तोमर पार्षद, हरिमोहन श्रीवास्तव अधीक्षक मडवास, कंचना जायसवाल अधीक्षिका मडवास,उमाशंकर पाण्डेय अधीक्षक मझौली, अनिल किशोर द्विवेदी अधीक्षक मझौली, संगीता सिंह अधीक्षिका खडौरा, बृजभूषण शुक्ला अधीक्षक छिंदहाटोला, रमेश तिवारी प्रभारी बीईओ मझौली, राजेन्द्र सिंह कन्या प्राचार्य मझौली, प्रेमनारायण मिश्रा शिक्षक, अरबिन्द सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, सहित सैकडों की तादात मे अविभावक व छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे म्यूजिक मे साथ दिया दादर म्यूजिकल ग्रुप के कनक द्विवेदी की टीम ने तथा मंच का कुशल संचालन राजेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अध्यापक संघ ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे उपस्थित सभी अतिथियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था आराधना श्रीवास्तव तथा उमाशंकर पाण्डेय द्वारा की गई।

Share:

Leave a Comment