enewsmp.com
Home सीधी दर्पण डेंगू से डरना नहीं, समझना होगा सावधानी ही बचाव का मार्ग...

डेंगू से डरना नहीं, समझना होगा सावधानी ही बचाव का मार्ग...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- डेंगू एवं चिकुनगुनिया का वाहक एडीज मच्छर रूके हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। पानी को जमा न होने दें, आसपास सफाई रखें और डेंगू एवं चिकुनगुनिया से बच सकते हैं। तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूड़ों व नाक से खून बहना और शरीर पर लाल चकत्ते होना इसके लक्षण हैं। तेज बुखार, सिर दर्द, जोडों में असामान्य दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते होना इसके लक्षण हैं। ये लक्षण पाए जाने पर शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क खून की जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह अनुसार पूरा उपचार लें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार खाली करें, सुखाकर पानी भरें, पानी की सभी टंकियों एवं बर्तनों को ढंक कर रखे, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें, ताकि उनमें जल भराव न हो, पूरे अस्तीन वाले कपड़े पहनें और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई न लें।

Share:

Leave a Comment