सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिले के बहरी तहसील में पदस्थ रहे नायब तहसीलदार सुरेंद्र प्रसाद तिवारी को कलेक्टर दिलीप कुमार ने हटाकर पदभार छीन लिया है । मझौली में पदस्थ रहे आर आई चन्द्रशेखर द्विवेदी को बहरी का नायब तहसीलदार बनाया गया है। बतादें कि सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी के खिलाफ मीडिया में रिश्वत लेने का मामला कल सुर्खियों में छाया रहा । मामले को गम्भीरता से लेते हुये आज अभी अभी कलेक्टर श्री कुमार ने श्री तिवारी को बहरी से हटाकर मझौली में उनके मूल पद आर आई के पद पर पदस्थ कर दिया है । वंही मझौली आर आई रहे चन्द्रशेषर द्विवेदी अब बहरी के नायब तहसीलदार का दायित्व निर्वहन करेंगें । रिश्वत लेन देन की शिकायत मामले की जांच अपर कलेक्टर डीपी वर्मन करेंगें । कलेक्टर श्री कुमार ने विभागीय जांच गठित कर प्रतिवेदन मांगा है , शिकायत की पुष्टि होने के उपरांत श्री तिवारी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही हो सकती है ।