enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस और विपक्षी दल हुए बेनकाब-- नीलम पांडे

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस और विपक्षी दल हुए बेनकाब-- नीलम पांडे

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी की जनभागीदारी की अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री नीलम पांडे ने अविश्वास प्रस्ताव पर टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा कि कल विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को पूरे देश ने देखा ।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण नहीं चुटकुला स्टेज शो था और बाकी विपक्षी नेता बिना किसी तैयारी और बिना किसी मुद्दे पर बोल रहे थे। अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस और विपक्षी दल बेनकाब हो गए ।

श्रीमती पांडे ने कहा कि अंगद की तरह स्थिर नरेंद्र मोदी की सरकार को हिलाना तो दूर फूंक भी नहीं मार पाए।राहुल गांधी का व्यवहार और भाषा सदन की गरिमा को कलंकित किया है । भाषा स्तर हीन होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष हंसी के पात्र बने। पप्पी झप्पी और छिछोरापन करते रहे। राहुल गांधी के भाषण के कारण भूकंप तो नहीं आया बल्कि लोकसभा में हंसी की बयार जरूर चली ,जिसका पूरे देश ने भरपूर आनंद उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह ने उज्ज्वला योजना, भ्रष्टाचार ,रोज़गार, स्टार्टअप, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक और विदेश नीति, डोकलाम विवाद ,राज्यों का बंटवारा, लाड़ली लक्ष्मी योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के माध्यम से विपक्ष के नेताओं की बोलती बंद कर दी और कांग्रेस सहित सभी विपक्ष को बेनकाब कर दिया ।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शानदार व इतिहासिक था। मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार ढंग से प्रस्तुतीकरण करके प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मध्य प्रदेश की जनता को गौरवान्वित किया है। अविश्वास प्रस्ताव से यह तय हो गया है कि 2019 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता बनाने बाली हैं ।

Share:

Leave a Comment