enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आग से झुलसी महिला की संजय गांधी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत..

आग से झुलसी महिला की संजय गांधी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत..

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पथरौला के जोगीपहाडी मे आज सुबह तकरीबन 9.15 बजे एक केवट परिवार की चालीस बर्षीय महिला ने मिट्टी का तेल डालकर शरीर मे आग लगा ली थी। जिससे महिला का तकरीबन अस्सी फीसदी शरीर झुलश गया था।महज चल रही हैं थी तो सांसे। घटना की सूचना आसपास के लोगों द्वारा डायल 100 को दी गई। डायल 100 मे तैनात आरक्षक शोभाराम यादव व चालक विनय पाण्डेय द्वारा आनन फानन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली पहुंचाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया । किन्तु महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सीधी के डाक्टरों ने संजय गांधी चिकित्सालय रीवा के लिए रेफर कर दिया लेकिन रीवा से दस किलोमीटर पहले ही तकरीबन पांच बजे महिला ने जिन्दगी से हार मानते हुए दम तोड दिया।घटना के संबध मे मृतिका के पति जबाहर केवट पिता गंगा केवट उम्र 50 बर्ष निवासी दादर ने बताया की मैं जंगल पूटू (जंगली मशरूम) लेने चला गया था और बहू व बेटा सोनू नहाने के लिए पास ही कुंआ पर गये हुए थे। और पत्नी अकेली थी। इसी बीच पत्नी अनीता केवट ने पहले तो कच्चे घर के छप्पर मे मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई। जब बेटा ने कुआं से धुआं देखा तो दौडकर आया और घर मे लगी आग बुझाने लगा। इसी बीच पत्नी आनीता ने कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली। दरबाजा तोडकर मां के शरीर मे आग बुझाने मे लडका सोनू भी झुलस गया है। मृतक महिला के परिजनों ने बताया की मृतिका की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी।

Share:

Leave a Comment