सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कुसमी विकासखण्ड में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते कड़े निर्देश दिए हैं कि 15 दिवस के अंदर व्यवस्थाएँ सुधारें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री कुमार ने बच्चों के टीकाकरण प्रसूत सहायताए संस्थागत प्रसव आदि की सेक्टरवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। संबल योजना अंतर्गत पोषण आहार सहायताए प्रसूती सहायता आदि का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। सभी बच्चों का समय से टीकाकरण करें।दस्तक अभियान तथा अन्य योजनाओं के प्रगति संबंधी समस्त डाटा की सीडिंग का कार्य 5 दिवस के अंदर करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 100 प्रतिशत संस्थागत प्रसव करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा व्ही बी सिंह बघेल सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।