सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला चिकित्सालय सीधी का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। श्री कुमार ने चिकित्सालय में दवाईयों तथा एक्स-रे प्लेट आदि की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देष दिए कि तत्काल एक्स-रे प्लेट खरीद कर उसकी उपलब्धता सुनिष्चित करें तथा सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता चिकित्सालय में सुनिष्चित करें। श्री कुमार ने निर्देष दिए हैं कि मरीजों को एक्स-रे वा दवाईयों के लिए भटकना नहीं चाहिए। कलेक्टर श्री कुमार ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन नये वार्डों का निरीक्षण किया तथा निर्देष दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। तथा इन वार्डों के कार्याें को 26 जुलाई 2018 तक पूर्ण करने के निर्देष दिए हैं जिससे महीनें के अंत तक लोकार्पण कर इसमें चिकित्सा व्यवस्थायें प्रारंभ की जा सके। जिसके साथ ही कलेक्टर श्री कुमार ने निचले तल के चार कक्षों एवं सभी शौचालयों के रिनोवेशन करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने आईसीयू तथा बर्न यूनिट को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए निर्देष दिए हैं कि रीवा के चिकित्सालय का अवलोकन कर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही.बी. सिंह बाघेल, सिविल सर्जन डाॅ. एस.बी. खरे सहित चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित रहे।