सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने संजय गांधी स्मृति स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में ईव्हीएम तथा व्हीव्ही पैट मषीनों के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी मषीनों का शत-प्रतिषत परीक्षण किया जाये जिससे निर्वाचन के पूर्व सभी मषीने तैयार स्थिति मंे रहें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एफएलसी इनचार्ज डाॅ. अरविंद कुमार त्रिपाठी, जिला जन संपर्क अधिकारी मुकेष मिश्रा उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई 2018 से बीईएल कम्पनी बंगलुरू के सात सदस्यीय इंजीनियर दल के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारदर्षी तरीके से ईव्हीएम तथा व्हीव्ही पैट का प्रथम स्तरीय जांच का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से एफएलसी के दौरान उपस्थित रहें तथा इसकी प्रक्रिया को देखें।