सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त विभागेां की स्वरोजगार योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना आदि में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है तथा स्पष्ट निर्देष दिए है कि सभी विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुसार स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण बैंको को 22 जुलाई तक उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें तथा सभी बैंको के शाखा प्रबंधक जुलाई माह के अंत तक लक्ष्य अनुसार स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों को स्वीकृत तथा वितरण किया जाना सुनिष्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र यू. बी. तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डी.पी. आई.पी. डाॅ. डी.एस. बाघेल, प्रबंधक लीड बैंक एन.सी. शर्मा सहित स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभागीय अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि 4 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन में स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत कर वितरित किये जाने हैं। इसके लिए आवष्यक है कि सभी संबंधित विभाग एवं बैंक साथ में कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जुलाई तक 100 प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण करने वाले 02 शाखा प्रबंधकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सम्मेलन में सभी विभाग स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों के उत्पादों की प्रदर्षनी लगायेंगे तथा उनकी सफलता की कहानी उन्ही के माध्यम से आगन्तुको को बताई जायेगी। रोजगार मेले का होगा आयोजन - कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इस अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगें।