enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अधिकारीयों संग कलेक्टर दिलीप कुमार की बैठक सम्पन्न....

कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अधिकारीयों संग कलेक्टर दिलीप कुमार की बैठक सम्पन्न....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देष दिए है कि कृषकों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषकों को उद्यानिकी, मछली पालन, पशुपालन आदि गतिविधियों से जोड़ें। उद्यान विभाग में फलोद्यान विकास के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में 15-20 कृषकों का चयन कर उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में वृद्धि करें। मत्स्य विभाग मत्स्य उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए मछुआ सहकारी समितियों का आडिट करा कर पुनर्जीवित करने के प्रयास करें। मछुआ क्रेडिट कार्ड तैयार कराने, मछली बाजार हेतु उपलब्ध राशि नगर पालिका को दिए जाने एवं मछुआ सहकारी समितियों के पट्टा रिनूअल के संबंध मे निर्देश दिये। कलेक्टर ने उक्त निर्देष कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर ने खरीफ बीज वितरण बोनी की स्थिति की व्यापक समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि डबल लाक से प्रत्येक समितियों में 5-5 टन यूरिया, डी.ए.पी. उर्वरक भण्डारण करना एवं समिति चुरहट एवं रामपुर नैकिन में ज्यादा उर्वरक भण्डारण का परीक्षण करना सुनिष्चित करें। समितियो में विक्रय के लिए शेष उर्वरक की जानकारी समितिवार देने एवं समितियो से उर्वरक नगद विक्रय कराने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। योजनाओ में प्राप्त आवंटन का शीघ्र उपयोग करने, सूरज धारा अन्नपूर्णा अंतर्गत वितरित बीज का भुगतान एवं मापवा योजना अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड मे खण्ड स्तर पर 2-2 प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए गए।

उर्वरक नमूनों की समीक्षा मे उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि बीज के 100 के बिरूद्ध 112, उर्वरक 24 के बिरूद्ध 8 तथा कीटनाशक दवाओं के 8 के बिरूद्ध 2 नमूने प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गये है, परिणाम अभी अप्राप्त है।

पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए दिलीप कुमार ने निर्देष दिए कि पशुओं में टीकाकरण शीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। बायोगैस की प्रगति बढ़ाने के लिए जिला प्रबंधक एम.पी.एग्रो को निर्देश दिए गए एवं आचार्य विद्यासागर गौ संबर्धन योजना से लाभान्वित कृषको के यहां गोबर गैस स्थापना कराने के लिए कृषकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। श्री कुमार ने कहा कि यदि बाणसागर नहर से बोनी के लिए पानी छुड़वाने की आवष्यकता हो तो जल उपभोक्ता समितियो के अध्यक्ष से कार्यपालन यंत्री बाण सागर नहर को मांगपत्र दिया जाना सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment