सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कल जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र के साथ हुई चाक़ू बाजी की घटना को लेकर ABVP व स्कूली छात्रों ने कलेक्ट्रेट चौराहे के पास धरना दिया| इस धरने में करीब पाँच सौ की संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की तथा विद्यालय के प्राचार्य को हटाने को लेकर धरना दिया| इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने चक्काजाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लगा रहा व यात्री परेशान रहे| आन्दोलन के 3 घंटे बाद ABVP के कुछ छात्रों ने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर को ज्ञापन शौन्पा और कलेक्टर दिलीप कुमार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया जिसके बाद यातायात व्यबस्था शुरू हो सकी| सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिसवल के साथ SDM मौजूद रहे| मामले में मिली जानकरी के अनुसार कलेक्टर ने इस मामले की जाँच एसडीएम से कराने का आश्वासन दिया है |