सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त कार्यालय प्रमुख और आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी एक सप्ताह के अंदर शासकीय सेवकों को सावतें वेतन की प्रथम किस्त, दो प्रतिशत डीए एवं नियमित तथा नान रेगुलर कर्मचारियों को वेतन देयकों का भुगतान, दिनांक 01.01.2005 के बाद नियुक्त एन.पी.एस. कर्मचारियों की जन्मतिथि एवं सेवानिवृत्त तिथि का सत्यापन कर कोषालय को वापस भेजना, एनओएन आईआरए से आईआरए में कनवर्जन हेतु कोषालय से प्राप्त प्रीप्रिंटेड सीएसआरएफ फार्म कोषालय को उपलब्ध कराना तथा सातवा वेतन में प्राप्त वेतन के वेतन निर्धारण को दिनांक 01.01.2006 से अद्यतन आनलाईन करते हुए जिला पेंशन कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने निर्देश दिए है कि उक्त अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में विभागीय जांच प्रस्तावित की जायेगी तथा कार्यालय प्रमुख एवं शाखा प्रभारी की वेतन माह जुलाई 2018 की आगामी आदेश तक भुगतान नहीं किया जायेगा।