सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इसी परिप्रेक्ष में कलेक्टर दिलीप कुमार के निर्देषन मे 17 जुलाई को वृहद् रोजगार मेला संजय गाॅधी स्मृति महाविद्यालय के प्रंागण मे सुबह 4 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमे युवाओं का मौके पर चयन कर कम्पनियों द्वारा 4 अगस्त को स्वरोजगार सम्मेलन मे लेटर आफ इंडेन्ट (नियुक्ति पत्र) प्रदाय किया जावेगा। रोजगार मेले में यषस्वी एकेडमी फाॅर स्किल, रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, षिवषक्ति बायोटेक्नालाॅजी जबलपुर, न्यू कृषिधन बायोप्लाटेक लिमि. इन्दौर, जेन्स डील साल्यूषन, साई काॅल नेट दिल्ली, कृषिका सर्विस, षिवषक्ति रायपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम सीधी, रिलायंन लाईफ इन्ष्योरेन्स सीधी, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेन्स सीधी, प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना सीधी, फिंगर्स मैजिक फन फूंड्स सीधी, कंपनियाॅ सम्मिलित होंगी। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक/स्नातकोत्तर, आई.टी.आई. आयुसीमा 18 से 28 वर्ष, वेतनमान 4500 से 15000 रूपये प्रतिमाह पी.एफ., ई.एस.आई. एवं अन्य सुविधाएॅ कम्पनी के नियमानुसार प्रदान किए जायेंगे। मेले का लाभ प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पासफोर्ट साईज दो फोटो, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/वोटर आई.डी. आदि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।