enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली एसडीएम को घेरेंगें किसान: उमेश

मझौली एसडीएम को घेरेंगें किसान: उमेश

सीधी(ईन्यूज एमपी)-- जनपद कार्यालय मझौली के समक्षа उमेश तिवारीа संयोजकа टोंको रोको ठोंको क्रांतिकारी मोर्चाа की अध्यक्षताа एवंа कामरेड सुंदर सिंह बघेलа जिला सचिव माकपा केа उपस्थिति में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों व किसानों के साथ हुई संयुक्त बैठकа में सभी बिंदुओं की समीक्षा की गई एवं आगामी दिनों में एस डी एम कार्यालय मझौली में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बताते चलें कि विगत 4 जून 2018 को टोंको रोको ठोंकोа क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठन जिसमें मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी ,आम आदमी पार्टी,एकता परिषद एवं आदिवासी महासभा के संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट जिला सीधी में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन किया गया था।उसमे ज्ञापन पत्र के बिंदुओं पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सभी बिंदुओं का निराकरण एक माह के अंदर किए जाने का वादा किया गया था। लेकिन निर्धारित समय के बाद सभी विंदुओं का सही निराकरण नहीं किया गया। उसी आंदोलन के तहत निर्णय लिया गया कि मझौलीа में 15 जुलाई को समीक्षा बैठक की जाएगी। आंदोलन के बिंदु में गुलाब सागर बांध के डूब प्रभावित किसानोंа के जमीन का वास्तविक मूल्यांकन व सर्वे न किए जाने पर उचित कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसमें कुछ हद तक कार्यवाही की गई जिसके लिए किसानों द्वारा जल संसाधन विभाग महान परियोजना के कर्मचारियों के प्रति संतोष प्रकट किया गया। लेकिन अवार्ड पत्रक में सिंचित जमीन को असिंचित दर्ज किया गया है जिसके जिम्मेदार एस डी एम मझौली जो पदेन भू अर्जन अधिकारी हैं। जिनके द्वारा संशोधन किए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन उनकी जमीनों को असिंचित ही अभी तक दर्ज किया गया है।जिस पर किसानों ने वादाखिलाफी की निंदा करते हुए आंदोलन का निर्णय लिया। ग्राम तिलवारी में वर्ष 2008 में वाटर सेड के तहत कराए गए कार्य की मजदूरी भुगतान का वादा मझौली एस डी एम द्वारा किया गया था लेकिन 40 दिन बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं कराया जा सका जिसके लिए भी आंदोलन का निर्णय लिया गया।ग्राम मूसामूड़ी व भुमका में उद्योगपति के लिए किए गएаа जमीनअधिग्रहण में मौके से वहां के किसान काविज काश्त है।उनका कब्जा उन जमीनों में दर्ज करने का वादा मझौलीа एस डी एम द्वारा किया गया उसमें भी वादाखिलाफी की गई जिस पर आंदोलन का निर्णय लिया गया। संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत वनाधिकार एवं आवासीय पट्टा जारी किए बिना ही विस्थापन किया जाना नियम विरुद्ध है। इसके लिए ना तो बन विभाग द्वारा और ना ही आदिवासी विकास विभाग द्वारा पट्टा दिलाने का प्रयास किया गया जिसकी निंदा करते हुए विस्थापन कार्यवाही रोकने का प्रस्ताव किया गया।जबकि कुछ विंदुओं पर संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा गंभीरता दिखाई गई है।जिसके लिए धन्यवाद प्रस्तावित किया गया।जनपद कुसमी के ग्राम पंचायतа कुंदौर में सुमित्री बैगा सहित दो दर्जन से ज्यादा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत राशि जारी की गईа है जिसे ग्राम पंचायत सचिवа द्वारा पैसा लेकर आवास बनाने का वादा किया था लेकिन सभी भवन अधूरे हैं कार्यवाही का प्रस्ताव किया गया ।इसी तरह मझौली एवं कुसमी खंड के मझौली अंचल एवं कुशमी के पोंड़ी अंचल में बिजली व्यवस्था ना के बराबर रहती है जिसे दुरुस्त कराने की मांग की गई। ग्राम तिलवारी खजरा टोला वार्ड क्रमांक एक में 2 दर्जन से अधिक लोग आवाद हैं।यहाँ ज्यादातर आदिवासी हैं। इन्हें वनाधिकार के तहत पट्टा देने एवं बिजली और पेयजल व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया।तहसील न्यायालय मझौली में 2012 से आवासीय एवं वनाधिकार के तहत कई प्रकरण लंबित हैं जिन्हें त्वरित निराकरण करनेа एवं इसी न्यायालय में धारा 170 ख के तहत कई वर्षों से काफ़ी प्रकरण लंबित हैं जिन्हें निराकरण करने का प्रस्ताव किया गया। कार्यालय जिला पंचायत सीधी के पत्र क्रमांक 312 दिनांक 1 मई 2018 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली को आदेशित किया गया था कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय छुही में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था जिस अनुबंधित समूह को दी गई है उसके द्वारा लापरवाही की जा रही है जिस कारण उसे कार्य से पृथक कर अन्य समूह को दिए जाने का आदेश दिया गया था लेकिन उस आदेश का पालन अभी तक नहीं हो सका।उसका पालन होने का प्रस्ताव किया गया है।
बैठक में मुख्य रुप से शामिल लोगों ने उमेश तिवारी संयोजक टोंको रोको ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा ,का सुंदर सिंह बघेल जिला सचिव माकपा , राजकुमार तिवारीа संयोजकа टोंको रोको ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा ब्लाक इकाई मझौली,सरोज सिंह जिला संयोजक एकता परिषद, कामरेड बलराज सिंह जिला सचिव आदिवासी महासभा, मुन्नी बाई विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एकता परिषद ,विश्रामа केवटअध्यक्ष एकता परिषद ब्लाक मझौली ,शिवकुमार सिंह कार्यकर्ता क्रांतिकारी मोर्चा ,भूपेंद्र कुशवाहा ,विजय बहादुर सिंह, श्रीपाल सिंह कार्यकर्ता क्रांतिकारी कुसुम कली सिंह सरपंचа कुशवाहा कार्यकर्ता क्रांतिकारी मोर्चा, सुमि्त्री सिंह कुंदौर,सहित काफी तादात में लोग शामिल रहे।

аааааааааааааааааааааа

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░