60 करोड़ 98 लाख रूपये लागत के विद्युत उपकेन्द्रों का षिलान्यास एवं लोकार्पण सीधी(ईन्यूज एमपी)-आज पूरे प्रदेष के साथ-साथ सीधी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना अंतर्गत बी.पी.एल. कार्ड धारियों एवं असंगठित मजदूर वर्ग के परिवारों के जिले के 46740 उपभोक्ताओं के 33.09 करोड़ रूपये की बकाया राषि माफ कर इस आषय का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम गेरूआ में 48 करोड़ 32 लाख रूपये लागत के 132 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का षिलान्यास एवं विधानसभा क्षेत्र सीधी अंतर्गत गा्रम सुकवारी में 12 करोड़ 64 लाख रूपये लागत के 160 एम.व्ही.ए अतिरिक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 12 हितग्राहियों को भू-धारक प्रमाण पत्र को वितरण किया गया। इस अवसर पर जावरा जिला रतलाम से मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के उद्बोधन का सीधी प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने देखा सुना। स्थानीय पूजा पार्क में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार एवं मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान गरीबों को उनका पूरा हक देने के लिए कृत संकल्पित है। गरीबों के हितों के लिए प्रदेष की सरकार ने कई मर्मस्पर्षी योजनाएं चलायी है। श्री सिंह ने कहा कि लोगो को बढ़ते बिलों की परेषानी से मुक्ति दिलाने के लिए श्री चैहान ने मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना से बी.पी.एल. कार्डधारियों एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों का 30 जून 2018 तक का बकाया बिल माफ कर दिया है। इसके साथ ही सरल बिजली बिल स्कीम अंतर्गत संबल योजना के हितग्राहियों को माह जुलाई 2018 से मात्र 200 रूपये का बिजली बिल आयेगा। श्री सिंह ने कहा कि अब प्रदेष की जनता को लंबे-लंबे बिजली के बिलों की चिन्ता नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री जी का सपना है कि गरीबों का जीवन वे आनन्द से भर देंगें उसमें संबल योजना मील का पत्थर साबित होगी। इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका परिषद सीधी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि संबल योजना एव क्रांतिकारी योजना है। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री गरीबों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। गरीब परिवारों को अच्छा पोषण, आवास, षिक्षा, स्वास्थ्य, संकट के समय राहत, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का यह सम्मिलित प्रयास है। श्री सिंह ने कहा कि इससे गरीबों का कल्याण होगा तथा सामाजिक न्याय स्थापित होगा। अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. अलीम खान ने बताया कि आज दिनांक तक सरल बिजली बिल योजना के अंतर्गत जिले के कुल 21289 उपभोक्ताओं को 200 रूपये के बिल जारी करने के लिए लाभ दिया जा चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना में 46740 उपभोक्ताओं का 33.09 करोड़ रूपये का बिल माफ किया जा चुका है। श्री खान ने बताया कि उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय में जाकर श्रमिक पंजीयन क्रमांक, समग्र आईडी, बी.पी.एल. क्रमांक, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर के साथ आवेदन जमा करें। आवेदन पूर्णतः निःषुक्ल है इसलिए किसी भी व्यक्ति को कोई राषि आवेदन के साथ न दे तथा यदि कोई पैसे की माॅग करता है तो उसकी सूचना जिला कार्यालय को देवें। कार्यक्रम में कलेक्टर दिलीप कुमार, कार्यपालन यंत्री म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. आर.पी. मिश्रा, लालचन्द्र गुप्ता, डाॅ. राजेष मिश्रा, के.के. तिवारी, पुनीत नारायण शुक्ला, धमेन्द्र सिंह परिहार, मनोज सिंह चैहान, पुष्पेन्द्र सिंह, अषोक सिंह सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 75 - 1041 फोटो क्रमांक 24 से 30