enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली के ताला मे अभ्युदय ने खोला ताला.....

मझौली के ताला मे अभ्युदय ने खोला ताला.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-मझौली जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम ताला मे कैलाश स्वर्ण बृद्धा आश्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। जबकि कार्यक्रम मे आमंत्रित किये गये बतौर अध्यक्ष कुंवर सिंह टेकाम की अनुपस्थिति लोगों मे चर्चा का विषय बनी रही जबकि विधायक टेकाम निर्धारित समय मे मझौली पहुंचे थे। किन्तु मझौली से लगे ग्राम ताला के कार्यक्रम नहीं पहुंचे जिसे लेकर उपस्थित जन समुदाय मे तरह तरह उठ रहे थे। कार्यक्रम मां वीणा वादिनी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा सभी उपस्थित बृद्व जनों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस बृद्धा आश्रम के संचालन से मुझे अपार खुशी है। और मै इस समिति को धन्यवाद देता हूं साथ ही इस बृद्धा आश्रम के उत्थान के लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास करूंगा। कार्यक्रम मे सरीक हुए टोंको रोंकों ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा की समिति से जुडे लोगो की समाज के प्रति एक अच्छी सोच है और इस बृद्धा आश्रम का सहयोग किया जायेगा। बृद्धा आश्रम के लिये रामसिया बैश्य द्वारा जमीन दान देने के लिए उपस्थित जन समुदाय ने उन्हें धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथियों द्वारा बृद्व जनों को अपने हाथों भोजन परोसा गया। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अभ्युदय सिंह, उमेश तिवारी, द्वारिका बैश्य पूर्व सरपंच, राकेश सिंह, ज्योति नामदेव, धीरेश मिश्रा, अरुण गुप्ता, संजय सिंह, मो. लकी,राजेश शर्मा, साधूलाल बैश्य, महादेव बैश्य, रामसजीवन तिवारी, चन्द्र शेखर तिवारी, ऊधौ प्रसाद मिश्रा, राजकुमार तिवारी, कृष्णाकान्त पाण्डेय, रोशनलाल बैश्य, अमीर खान, रामराज पाण्डेय, रोहित चतुर्वेदी, मनोज शुक्ला, सोनू सिंह,श्यामलाल कोल, भागवतदीन बैश्य, महाजन गुप्ता, लालजी बैश्य, धीरेन्द्र बैश्य, हरिगोविंद बैश्य, अशोक बैश्य, मनीष तिवारी, राजमणि यादव,नीरज तिवारी, कौशल यादव, सुआधीन यादव, श्री मान कोल, देवशरण साकेत , सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment