enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रभारी मंत्री कल करेंगे 132 के.वी. उच्चदाव उपकेन्द्र गेरूआ का शिलान्यास....

प्रभारी मंत्री कल करेंगे 132 के.वी. उच्चदाव उपकेन्द्र गेरूआ का शिलान्यास....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. सीधी अलीम खान ने जानकारी देकर बताया है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत श्रम विभाग के पंजीकृत कार्डधारी श्रमिक बिजली उपभोक्ता और बी.पी.एल. कार्डधारी बिजली उपीभोक्ताओं को मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 के अंतर्गत बकाया बिजली बिलों के माफी का प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए दिनांक 11.07.2018 को विधानसभावार षिविरों का अयोजन दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है।
सीधी वृत्त के अंतर्गत सीधी जिले में मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम पूजा पार्क सीधी में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री हर्ष सिंह, सांसद रीती पाठक एवं विधायक सीधी केदार नाथ शुक्ल की उपस्थिति में बिल माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह 132 के.वी. उच्चदाव उपकेन्द्र गेरूआ का षिलान्यास करेंगे। विधानसभा क्षेत्र सीधी मंे पूजा पार्क सीधी, विधानसभा क्षेत्र सिहावल में जनपद कार्यालय सिहावल, विधानसभा क्षेत्र चुरहट में सामुदायिक भवन रामपुर नैकिन एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी में जनपद कार्यालय मझौली में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
षिविरों में उपस्थित होने वाले सभी पात्र हितग्राहियों को बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा उसी के आधार पर 30 जून 2018 की स्थिति के पूर्ण बिल माफ किये जायेंगे।
अधीक्षण अभियंता अलीम खान द्वारा 11.07.2018 को आयोजित षिविरों में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को पहुंच कर योजना का लाभ लेने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment