सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिला मुख्यालय में संचालित श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी , CBSE पड़रा के शैक्षणिक व्यावस्था पर सबाल मड़रा रहे हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रवंधन द्वारा मनमानी फीस बसूले जा रही है , साथ ही स्कूल में CBSE का कोई पृथक से कैम्पस नही है । एक ही कैम्पस में DED , BED , डिग्री कालेज व CBSE संचालित है । ग्यारहवीं क्लास में मापदण्ड को दरकिनार करते हुये नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़िने का आरोप लग रहे हैं । इतना ही नही अपात्र शिक्षकों से पडन पाठन का कार्य सेकेंडरी स्तर पर कराया जा रहा है । बतादें कि नर्सरी व प्रायमरी स्तर पर किताबों में मुनाफा खोरी का भी जमके खेल खेला जा रहा है , यंहा पर बुक क्रय हेत स्कूल की ओर से कान्हा ट्रेड्रस नामक दुकान निर्धारित की गई है छात्र और अभिभावक इसी दुकान से किताब व अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने को मजबूर हो रहे हैं । सबसे बड़ा सबाल यह है कि नर्सरी और बड़ी कक्षाओं की स्कूल का समय एक ही होने के नाते आये दिन समस्याऐं मड़राती रहती हैं , डीजल बंचत करने के चक्कर में एक साथ बच्चों को एक ही समय एक ही गाड़ी से भेजा जाता है । क्या यह स्कूल शिक्षा विभाग का रूल है या फिर प्रवंधन की मनमानी ...? वहरहाल जो भी हो नर्सरी के बच्चों को सात सात घंटे स्कूल में बैठाना और फिर एक साथ बड़े बच्चों के साथ छोड़ना न्याय संगत नही लगता । श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में केजी कक्षाओं की परीक्षा शुल्क भी डेढ हजार रुपये निर्धारित किये गये हैं लेकिन उसकी रसीद भी नही दी जाती । सीधी जिले के इस निजी स्कूल में CBSE के स्तर के नियमों की उड़ाई जा.रही धज्जियाँ के प्रति आखिर जबाब देह कौन ...क्या इसी तरह बच्चों. के कैरियर के साथ होगी सौदेबाजी ...