कुशमी / (अभिलाष):- सीधी जिले के एक मात्र आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी बाजार में निवासरत ग्रामीण लगातार तीन दिनों से अंधेरे मे रात गुजारने के लिए विवश हैं। जबकी इस उमश भरी गर्मी में एक पल भी विना बिजली के गुजारना मुश्किल है।यहां निवासरत ग्रामीणों द्वारा बताया गया की विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेन्टीनेंस के नाम पर कुशमी बाजार मे लगे ट्रांसफार्मर को नीचे उतारकर जमीन मे रखा गया था। किन्तु तीन दिनों बाद भी ट्रांसफार्मर का मेन्टीनेंस नहीं किया गया है। लिहाजा इस उमश भरी गर्मी मे जहाँ ग्रामीण पूरी रात रतजगा कर व्यातीत करते हैं वहीं जंगली क्षेत्र होने के कारण जहरीले कीडे मकोड़े आदि का डर बना रहता है। इतना ही नहीं बिजली नहीं होने से स्कूल जाने वाले छात्र/छात्राओं को भी इस उमश भरी गर्मी मे मुसीबतों का सामना करना पडता है। कई बार तो गर्मी के कारण बच्चे बेहोश तक हो जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर दिलीप कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत सप्लाई चालू कराये जाने की गुहार लगाई है।