enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में जारी है बीज एवं उर्वरक दुकानों का निरीक्षण ....

सीधी में जारी है बीज एवं उर्वरक दुकानों का निरीक्षण ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- उपसंचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि कलेक्टर सीधी के निर्देशानुसार निरंतर उर्वरक, बीज एवं गुण नियंत्रण विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दुकानों के लाइसेन्स तथा स्टाक का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। तथा उपलब्ध सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीज, उर्वरक के अमानक पाये जाने पर दोशी विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में विगत दिवस उर्वरक बीज एवं गुण नियंत्रण प्रभारी रवीश कुमार सिंह सहायक संचालक कृषि, आर.एन. गोयल जिला परामर्ष दाता एवं तकनीकी सहायक बंसीलाल द्वारा विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत कुशवाहा की सेवा केन्द्र, मिश्रा बीज भण्डार भितरी, कुशवाहा बीज भण्डार वार्ड क्र-4 रामपुर नैकिन, श्री राम शर्मा चुरहट दुकानों का आकास्मिक निरीक्षण कर लायसेन्स वैधता एवं स्टाक की जांच की गयी।

Share:

Leave a Comment