enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:दादर पंचायत मे निर्मित हुआ मौत का कुंआ, हो चुकी है दर्जन भर मौते......

सीधी:दादर पंचायत मे निर्मित हुआ मौत का कुंआ, हो चुकी है दर्जन भर मौते......

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत दादर मे एक मौत के कुएँ का निर्माण शासकिय राशि से रोजगार गारंटी योजना के तहत करवाया गया है और यह कुआँ (इदारा) ग्रामीणों को सिर दर्द बन गया है। इस मौत के कुयें मे अभी तक दर्जन भर मवेशियों की मौत हो चुकी है। आलम ये है की हर साल गर्मी के दिनों मे दो चार मवेशी इस कुयें मे गिर कर असमय काल के गाल मे समा जाते हैं किन्तु इसे कोई देखने व सुनने वाला नहीं है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यमणि पिता अंबिका राम तिवारी निवासी दादर(न्यौराटोला) नाम वर्ष 2011-12 मे रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा कूप निर्माण स्वीकृत किया गया था जिसकी लागत दो लाख 72 हजार रुपये थी। बताया गया की कूप की खुदाई करवा कर बंधवाया भी गया किन्तु जमीन के स्तर से दो मीटर नीचे तक साथ ही कूप मे जगत भी नहीं बनवाई गई। जबिक तकरीबन दो लाख रुपये आहरित किया जा चुका है। शेष तकरीबन 72 हजार रुपये बांकी हैं फिर भी आज दिवस तक ना तो बंधाई पूरी हुई ना ही जगत का निर्माण हो पाया है लिहाजा आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही हितग्राही को पानी भरने आदि मे भी मुशीबतों का सामना करना पडता है। स्थानीय निवासी रामचन्द्र पिता ललुआ केवट द्वारा बताया गया की 6 जुलाई को गाय को चरने के लिए छोडा गया था किन्तु गाय चरते हुए कुयें मे जा गिरी जिससे गाय की मौत हो गई। रात मे गाय घर नहीं आयी तब ढूढने निकला तो गाय उक्त कुयें मे मरी पडी थी जिसे गांव वालों की मदत से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर दिलीप कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मौत के कुआँ की बंधाई सहित जगत बनवाये जाने की गुजारिश की है।

Share:

Leave a Comment