पथरौला/सीधी ( ईन्यूज एमपी):-जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोडी के सामने बनी बाउण्ड्रीवाल से सटाकर अबैधानिक तरीक़े से रहायसी माकान का निमार्ण कराया रहा है। जिससे अस्पताल का अस्तित्व खतरे मे नजर आ रहा। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जहाँ माकन का निर्माण कराया जा रहा वह जमीन तिलवारी से जनकपुर मुख्य सडक के पचासा अन्तर्गत आती है तथा सडक से तकरीबन दस फिट की दूरी पर कुछ तथा कथित लोगों के द्वारा पैसों का लेन देन कर अबैध निर्माण कराया जा रहा है किन्तु इस बात को न स्वास्थ्य विभाग न राजस्व और ना ही लोक निर्माण विभाग ही गंभीरता से ले रहा है। लिहाजा अबैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणो द्वारा जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अबैध निर्माण की जांच कराये जाने व इसमें रोक लगाने की मांग की है जिससे अस्पताल का अस्तित्व सुरक्षित रहे।