सीधी (ईन्यूज एमपी)- ग्राम पंचायत चौफाल कोठार में दबंगों का इस कदर प्रभाव है की ग्राम पंचायत द्वारा बन रही रूद को आधे में ही रो दिया गया है जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा बार बार जिला प्रशासन से गुहार लगी जा रही है | कहते है सड़क विकाश की पहली सीढी होती है लेकिन सीधी जिले के ग्राम पंचायत चौफाल कोठार के मधोर टोला में आज तक सड़क नही पहुची है, जिसके कारण बरसात में ग्रामीणों का घरो से निकलना बंद हो जाता है, वही प्रशासन की पहल से जब सड़क बनने की बात आई तो दबंगों द्वारा सड़क निर्माण को बीच में ही रुकवा दिया गया है जिससे अब ग्रामीणों को सड़क दूर लग रही है | गौर तलब है की ग्रामीणों की बार बार मांग के चलते 2013 -14 में मुख्य मार्ग से माधोर टोला सड़क निर्माण स्वीकृत किया था जिस पर अब जाकर काम प्रारम्भ हुआ है लेकिन शासकीय जमीन पर कब्ज़ा जमा कर बैठे दबंगों को यह बात न गवारा लगी व उनके द्वारा सड़क निर्माण को दादागिरी से बीच में ही रोक दिया गया है, व आगे सड़क न बनने देने की बात कही जा रही है जबकी सड़क निर्माण शासकीय भूमि पर हो रहा है, सड़क निर्माण को रोके जाने से रास्ते के लिए बरसो से तरस रहे ग्रामीणों में फिर से इंतजार का डर जगने लगा है, जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा बार बार प्रशासन से गुहार लगी जा रही है लेकिन अभीतक केवल आश्वाशन ही मिल पाया है, कार्यवाही में शायद अभी देर है.......