सीधी (ईन्यूज एमपी)-कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. आर पी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने के लिए सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018 के क्रियान्वयन के लिए योजनाआंे से सम्बंधित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित करने के लिए आज दिनांक 05 जुलाई को सीधी जिले के विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों कोदौरा, कोरउली कला, कोरउली खुर्द, बहरी अंतर्गत गजरही उन्मुक्त, गोड़ाही, खोचीपुर, कुचवाही अंतर्गत कुबरी, पटपरा अंतर्गत बरिगंवा, चुरहट अंतर्गत हरदीहा पवाई, बघवार अंतर्गत भरतपुर, रामपुर नैकिन अंतर्गत झलवार, खड्डी अंतर्गत खड्डी कला, हनुमानगढ़ अंतर्गत झगरी, सेमरिया अंतर्गत चूल्ही, मझौली अंतर्गत गजरी, जमुआ न.-1, मड़वास अंतर्गत मेड़रा, पोडी, रौहाल, निवास अंतर्गत कछरा, नेबूहा अंतर्गत कठास, कठौली, सीधी ग्रामीण अंतर्गत मौहरिया कला, नौढ़िया, नौगवां दर्शन सिंह में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कल दिनांक 06 जुलाई को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों लिलवार, मेढ़ौली, पहाड़ी, बहरी अंतर्गत खोरी, खुटेली, कुनझुन कला, कुचवाही अंतर्गत मड़वा, पटपरा अंतर्गत कमर्जी, चुरहट अंतर्गत कपुरी बेदाउलीयान, बघवार अंतर्गत बुढ़गौना, रामपुर नैकिन अंतर्गत कंधवार, खड्डी अंतर्गत खड्डी खुर्द, हनुमानगढ़ अंतर्गत करौदिया, सेमरिया अंतर्गत देवगढ़, मझौली अंतर्गत जमुआ न.-2, जोबा, मड़वास अंतर्गत हंदा, टमसार, टाड़ी पथार, नेबूहा अंतर्गत खाम्ह, माठा, सीधी ग्रामीण अंतर्गत नौगवां धीर सिंह, पड़रा, पड़खुरी न.-2 में शिविर आयोजित होगा। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएलकार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्रआईडी, आधार कार्ड के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना नामांकन कराए।