सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, मझौली और रामपुर नैकिन को निर्देषित किया है कि मिषन अन्त्योदय के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में उपलब्ध तालाबों/जलाषयों को लीज पर देने के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों से ग्राम सभा का प्रस्ताव प्राप्त कर आवष्यक दस्तावेजों के साथ सहायक संचालक मत्स्योद्योग सीधी को प्रेषित करें एवं प्रगति से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिष्चित करें। श्री कुमार ने बताया कि जिले की 100 ग्राम पंचायतें (53 मझौली, 25 सीधी, एवं 22 रामपुर नैकिन) मिषन अन्त्योदय के अंतर्गत चयनित की गई हैै। चयनित ग्राम पंचायतों में उपलब्ध शासकीय तालाबों में मछली पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उपलब्ध तालाबों/जलाषयों को मछली पालन के लिए 10 वर्षीय लीज पर देने की कार्यवाही ग्राम पंचायतों से कराया जाना है।