enewsmp.com
Home सीधी दर्पण असंगठित कर्मकारों के बच्चों को महाविद्यालयों मे मिलेगी निःषुल्क शिक्षा......

असंगठित कर्मकारों के बच्चों को महाविद्यालयों मे मिलेगी निःषुल्क शिक्षा......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- आयुक्त उच्च षिक्षा विभाग म.प्र. शासन ने समस्त कुल सचिव शासकीय विष्वविद्यालय, प्राचार्य शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अषासकीय महाविद्यालयों को मुख्यमंत्री जन कल्याण (षिक्षा प्रोत्साहन) योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को निःषुल्क प्रवेष देने के निर्देष जारी किए है।
ई-प्रवेष 2018-19 प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री जन कल्याण (षिक्षा प्रोत्साहन) योजना के तहत निःषुक्ल उच्च षिक्षा योजना 2018-19 को लागू किया जाना है। योजना के तहत राज्य शासन के समस्त शासकीय विष्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अषासकीय महाविद्यालयों मे संचालित स्नाातक (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) एवं स्नातकोत्तर (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) के पारम्परिक एवं स्व-वित्तीय पाठ्यक्रमों में निःषुल्क प्रवेष सुनिष्चित किया जाना है।
इस योजना के लिए पात्रता- मध्यप्रदेष शासन के श्रम विभाग में विद्यार्थी के माता-पिता का असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीकृत हो। पात्रता सुनिष्चित होने पर प्रवेष के समय शैक्षणिक शुल्क/प्रवेष शुल्क (वास्तविक शुल्क) में छूट दी जायेगी।

Share:

Leave a Comment