सीधी(ईन्यूज एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि जिला सीधी अन्तर्गत बैंक से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा भावान्तर योजनान्तर्गत किसानों से चना, मसूर, सरसो की राषि रूपये 293.19 लाख की खरीदी की गयी है। नागरिक आपूर्ति निगम से खरीदी राषि रूपये 293.19 लाख का भुगतान प्राप्त हो गया है एवं प्राप्त राषि समितियो को हस्तांतरित कर दी गयी है। समितियों द्वारा 901 किसानो के खाते में भावान्तर की राषि रूपये 276.42 लाख जमा करा दी गयी है, शेष राषि का भुगतान किसानों के खातो में जमा कराया जा रहा है। उन्होने समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि यदि किसी कृषक की राशि का भुगतान संबधित खाते मे नही हुआ हो, वे कृषक संबंधित खरीदी केन्द्र/कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय मर्या. बैंक सीधी मे अपने पासबुक की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर राशि के संबंध मे जानकारी प्राप्त करें।