सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय जनता युवा मोर्चा सीधी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय चिंतक पं. दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है| भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि यह स्पर्धा 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में एक ही दिन और एक ही समय पर होगी।उक्त स्पर्धा का विषय 'मेरे दीनदयाल रहेगा। इसमे 40 फीसदी सवाल पं दीनदयाल पर केंद्रित होंगे,जबकि 50 फीसदी राज्य व केंद्र की योजनाओं और 10 फीसदी सवाल सामान्य ज्ञान के रहेंगे। श्री द्विवेदी ने कहा कि अगले माह में होने वाली इस प्रतियोगिता में जो छात्र जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उसको लैपटॉप,द्वितीय स्थान वाले छात्र को स्मार्टफोन और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को साधारण मोबाइल फोन इनाम में दिया जाएगा। इस दौरान श्री द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेकर अपना व स्कूल का नाम रोशन करें। श्री द्विवेदी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय महान चिंतक, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति हैं उनके जीवन पर भाजयुमो द्वारा आयोजित होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से उनके विचारो को युवाओं तक पहुचाएंगे इस संबंध में भाजयुमो के जिला सह मीडिया प्रभारी तुषार द्विवेदी ने बताया कि पूरे सीधी जिला के सभी मण्डलों व नगर से कुल 24000 छात्र प्रतियोगिता में भाग लेंगे|