सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- देशभर में जहां आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मदिवस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है वही प्रदेश व विंध्य के साथ-साथ सीधी जिले में भी राजनीति के पुरोधा व भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर सीधी जिले के क्षेत्रीय विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने आज उनका जन्म दिवस जिला चिकित्सालय सीधी में कुछ नए अंदाज में मनाया उन्होंने चिकित्सालय के मरीजों व गणमान्य नागरिकों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर बघेली गीत "सोहर" गाकर व मरीजों के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया। जिला चिकित्सालय सीधी में विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने मरीजों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन एक नए अंदाज में मनाया उन्होंने जिला चिकित्सालय के मरीजों को मिष्ठान व फल वितरित किए व पूर्व प्रधानमंत्री के स्वस्थ होने व दीर्घायु की कामना की है। इस मौके पर संजय गांधी महाविद्यालय के जन भागीदारी के अध्यक्ष गुरुदत्त शरण शुक्ल, सिविल सर्जन डॉक्टर डीके द्विवेदी सहित चिकित्सक व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।