enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कृषि स्थाई समिति के सभापति मनोज भारतीय के विरूद्ध लामबंद हुये अधिकारी......

कृषि स्थाई समिति के सभापति मनोज भारतीय के विरूद्ध लामबंद हुये अधिकारी......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ के बैनर तले आज समस्त अधिकारियो द्वारा जिला पंचायत सदस्य व कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध मे जांच कराने व अपराधिक प्रकरण कायम करने की माग को लेकर मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौपा गया है।

कलेक्ट्रेट परिसर मे एकत्रित अधिकारियो द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि जिला पंचायत के सदस्य मनोज भारती द्वारा अधिकारियो से बैठको व कार्यालयो मे अभद्र व्यवहार किया जाता है व नियम विरूध्द कार्य करने हेतु दबाव डाला जाता है, इस कारण से उनकी बैठको का समस्त अधिकारी बहिष्कार करेगे।
अधिकरियो द्वारा बताया गया कि मनोज भारती द्वारा निर्वाचन के समय गलत शपथ पत्र दिया गया है की उनके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है जबकि 1995 से 2006 के बीच मनोज भारती के विरूद्ध 15 आपराधिक प्रकरण पंजिवद्ध हैं अतः निर्वाचन के संबंध मे जांच की जाये व फर्जी सपथ पत्र देने के मामले में मनोज भारती के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये|

कलेक्टर द्वारा ज्ञापन लेकर अधिकारियो को उचित कार्यवाई का आश्वाशन दिया गया है व सभी को अपनी सीमा मे रहने की बात कही गयी है।

Share:

Leave a Comment