enewsmp.com
Home क्राइम आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार, थाना बहरी पुलिस की कार्यवाही

आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार, थाना बहरी पुलिस की कार्यवाही

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव के निर्देश पर बहरी थाना क्षेत्र एवं अलग अलग स्थानो पर फरार वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है| थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर बहरी पुलिस द्वारा दविश देकर 6 आरोपी गिरफ़्तार किये गये हैं।

गिरफ्तार हुये वारंटियो में 1- बुद्धिमान पिता रामप्रताप जायसवाल निवासी भारुही|
2- अजीत कोल पिता राजमणि कोल निवासी जमुआर|
3- गंगा साहू निवासी अमडिहा|
4- -देवशरण साहू पिता हींछा साहू निवासी अमडिहा|
5 बाबूलाल केवट पिता परमेश्वर केवट निवासी हटवा|
6- निचका केवट निवासी हटवा।

Share:

Leave a Comment