सीधी (ई न्यूज़ एमपी)जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार ने म.प्र. स्थापना वस आयोजित करने के सम्बन्ध मे बुलाई गई तैयारी बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक लगातार 3 दिवस तक स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कलेक्टर ने बताया कि स्थापना दिवस का मुख्य समारोह प्रातः 10ः30 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 1 नवम्बर की सायं को समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जायेगी।बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने बताया कि 1 नवम्बर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण किया जायेगा तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं म.प्र. गान होगा। उसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा उपस्थित जन समूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ प्रतिज्ञ होने हेतु संकल्प दिलाया जायेगा। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी और कर्मचरियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 1 नवम्बर की सायं को मानस भवन में म.प्र. विजन 2022 और लघु फिल्म प्रर्दशित की जायेगी। मानस भवन में ही सायं को विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी। 2 नवम्बर को द्वितीय दिवस मानस भवन में महिला सशक्तिकरण द्वारा महिला स्वसहायता समूहों के उत्पादन का प्रदर्शन किया जायेगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। तीसरे दिवस 3 नवम्बर को सायं को मानस भवन में जन अभियान परिषद और कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से युवाआें और कृषकों का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।