enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, नामांतरण, बटंवारा एवं सीमांकन के प्रकरण तत्काल निराकृत करें- कलेक्टर

सीधी: राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, नामांतरण, बटंवारा एवं सीमांकन के प्रकरण तत्काल निराकृत करें- कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 1 नवम्बर को म.प्र. स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस बार यह कार्यक्रम तीन दिवस तक 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक आयोजित किया जाना है। जिला स्तर के साथ-साथ जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि 1 नवम्बर को समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जायेगी।

1 नवम्बर को जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष को और नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया जायेगा| कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से शुभारम्भ किया जाय कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। दूसरे दिन महिलाओं से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित करना है। अत़ः महिलाओं के स्वसहायता समूह के स्टाल लगवायें जाय तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाय। तीसरे दिन जन अभियान परिषद के संयोजन में युवा एवं किसानो सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किया जाय।

कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम को जनपद स्तर में भी आयोजित किया जाय। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भावंतर भुगतान योजना के अन्तर्गत किसानों की उपज सीधी मण्डी में ही खरीदने का निर्णय लिया गया है। उपमण्डियों में किसानों की फसल खरीद कर मण्डी के ट्रैक्टर से उपज को सीधी मण्डी लाया जायेगा। उपमण्डी से मण्डी तक लाने का परिवहन व्यय मण्डी वहन करेगी| उन्होने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी भावंतर योजना के अन्तर्गत समर्थन मूल्य का सत्यापन करें।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पूरे जिले में राजस्व अधिकारी कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ जाकर सूखे का सर्वे करें सर्वे वास्तविक रूप से किया जाय किसानों द्वारा मूग, उडद की फसल जो काट ली गई है। उसे भी सर्वे में लिया जाय तथा पंच के हस्ताक्षर करवायें जायं सर्वे के दौरान तहसीलदार और एस.डी.एम. भी ग्रामों में जायं तथा फसल की अनावारी निकाली जाय।

उन्होने निर्देश दिया कि रेत खदानों के अलावा नदी से अन्य स्थानों पर सामूहिक रूप से काफी अधिक जहां से रेत निकाली जाती है। उसको भी रेत खदान घोषित करने के लिए राजस्व अधिकारी प्रस्ताव भेजे। उन्होने कहा कि जिले में अल्प वर्षा के कारण सूखे की स्थिति निर्मित हुई है। ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पाॅच-पाॅच कार्य खोलने के लिए कामों की सूची बनाई जाय नहर के ट्रिव्यूटरी मरम्मत को भी सूची में शामिल करें। उन्होने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी ग्रामों में स्थित निस्तारी तालाब का उपयोग केवल निस्तार के लिए ही करने दें वे देखे कि निस्तार तालाब के पानी का उपयोग दूसरे एवं सिंचाई के लिए न किया जाय।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि समस्त राजस्व अधिकारी सीमांकन, नामांतरण, एवं बटंवारा का अभियान चलाकर निराकरण करें उन्होने कहा कि डायर्वसन के प्रकरण तत्काल निपटाये जाय नामांकन पंजी तुरंत जमा की जाय तहसीलदार एवं एस.डी. एम. पटवारियों का निरीक्षण करें। आवासीय पटटों का वितरण किया जाय वासस्थान, दखल का सर्वे किया जाय। कलेक्टर ने कडे निर्देश दिये कि समस्त राजस्व अधिकारी प्रत्येक माह की 4 तारीख तक टूर डायरी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें तथा लाॅग बुक की सत्यापित प्रति भेजे। उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रकरण तहसीलदार बारीकी से जाॅच करने के उपरांत ही भेजें।

कलेक्टर ने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन, जनसुनवाई, समाधान आॅनलाइन के प्रकरण लम्बित न रखें इनका तुरंत निराकरण करें। निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को गम्भीरता से ले- कलेक्टर ने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को गम्भीरता से लें और इसे सम्पादित करने में गम्भीरता बरतें सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का एवं दावें आपत्तियों को पोर्टल में दर्ज करें और शिकायतकों का निराकरण भी पोर्टल में दर्ज करें। उन्होने कहा कि सभी बी.एल. ओ. आगामी 29 अक्टूबर को मतदान केन्द्रों में घर-घर जाकर दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करें और उसका निराकरण करें साथ ही आॅन लाइन प्राप्त आवेदनों का निराकरण दर्ज करें।

Share:

Leave a Comment