enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में डेढ सालों से फलफूल रहा सट्टा का कारोबार , सरगना चुरहट में

सीधी में डेढ सालों से फलफूल रहा सट्टा का कारोबार , सरगना चुरहट में

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) थाना कोतवाली पुलिस व्दारा कल रात में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भारत-श्रीलंका 20- 20 मैच में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर रेड की गई तो आरोपी संतोष गुप्ता उर्फ डिस्को पिता रामबहोर गुप्ता उम्र 40 वर्ष व साथी रामायण गुप्ता पिता शीतला प्रसाद उम्र 34 वर्ष निवासी पुरानी गल्ला मंडी सीधी को पकड़ा गया था। जो भारत श्रीलंका 20-20 मैच में प्रति ओवर पर मोबाइल के जरिये सट्टा खिलाते थे।

आरोपियों के पास से पुलिस ने 1लाख 5 हजार रुपये नगद , 7 मोबाइल , 1 टी.वी. , 1 सेटअप वाक्स , 2 रजिस्टर , 4 पेन , 43 पेज सट्टा अंको के व एक केल्क्युलेटर जप्त किया गयाहै।
जज
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सीधी आबिद खान व थाना प्रभारी कोतवाली अनिल उपाध्याय के निर्देशन में उपनिरीक्षक दीपक बघेल के साथ आर. विवेक व्दिवेदी, धीरेन्द्र बागरी , अभिषेक सिंह , लवकुश पटेल व धीरज शर्मा द्वारा की गई है।

बतादें कि सटोरियों का सरगना चुरहट में है और उसके अधीन सीधी में पिछले डेढ बर्षों से सट्टा का कारोवार सीधी फलफूल रहा था । इतना ही नही कोतवाली पुलिस को हांथ लगे रजिस्टर में पन्द्रह से बीस अन्य बडे़ नाम शामिल हैं जो सट्टा पट्टी खेलने में माहिर हैं जिनके नामों का खुलासा अभी पुलिस नही कर पा रही है ।

Share:

Leave a Comment