सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऐसे अल्प संख्यक युवक एवं युवतियां जो पढ़े-लिखे हैं और अपना व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं उनकी सूची तैयार कर उन्हें स्वरोजगारी बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जाय। उन्होंने कहा कि अल्प संख्यक युवक और युवतियों को स्वरोजगारी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए अल्प संख्यक विभाग के अधिकारी खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों में जाकर हितग्राहियों के प्रकरण तैयार करवायें और बैकों के माध्यम से उन्हें ऋण सुविधा दिलवायें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जो मदरसे चल रहे हैं और उन्हें सरकार की ओर से अनुदान प्राप्त हो रहा है वे मदरसे सही ढंग से संचालित किए जाय इसके लिए मदरसों का शतप्रतिशत निरीक्षण करा लिया जाय। कलेक्टर ने कहा कि अल्प संख्यकों के कल्याण के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद देगा।