enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:-बिना मान्यता प्राप्त तथा अधिक फीस वसूलने वाले विद्यालयों की जानकारी न देना स्त्रोत समन्वयकों को पड़ा भारी, कटी नोटिस

सीधी:-बिना मान्यता प्राप्त तथा अधिक फीस वसूलने वाले विद्यालयों की जानकारी न देना स्त्रोत समन्वयकों को पड़ा भारी, कटी नोटिस

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी ने जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी के समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जनपद शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत बिना मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों की जानकारी के साथ विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस लिए जाने के सम्बन्ध में चाही गई थी किन्तु बिना मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं की जानकारी और फीस निर्धारण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। इस तरह से यह कृत्य लापरवाही एवं अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है तथा सिद्ध होता है कि बिना मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं को चलने में आपकी सहभागी भूमिका है। अतः अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment