सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- इस समय प्रधानमंत्री आवास के नाम पर जिले में अवैध रेत की चोरी जोरों पर है। इस अवैध उत्खनन के मामले में खनिज विभाग चुप्पी साधे हुये है, जिस वजह से जिले की पुलिस को आगे आकर रेत माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी पड़ रही है। पीएम आवास के नाम पर रेत उत्खनित कर माफिया इसे महंगे दामों में वेंचते हैं, लेकिन अगर पुलिस द्वारा पकड़े गये तो प्रधानमंत्री आवास के नाम पर बचने की कोशिश में जुट जाते हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुछ बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर इन रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही न करने के लिये भी पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा है। किन्तु एसपी आबिद खान के नेतृत्व में जिले के पुलिस अधिकारी इन अधिकारियों की बातों को अनसुना करते हुये रेत माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जबतक कोई उचित दस्ताबेज रेत उत्खनन या परिवहन करने वालों द्वारा नहीं दिखाया जाएगा इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेगी।