सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सीधी के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिले के दूरस्त अंचलों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। जनसुनवाई में 295 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर दिलीप कुमार ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा सम्बन्धित विभाग प्रमुखों को उनका प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में मुख्यरूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना अर्न्तगत निर्मित शौचालयों के भुगतान, वृद्धा पेन्शन का लाभ न मिलने, खाद्यान पर्ची प्राप्त न होने, सार्वजनिक रास्ता रोके जाने, बिजली का बिल अधिक आने, बिमारी सहायता का लाभ दिलाने आदि से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवेदनों का निराकरण गंभीरता के साथ करें ताकि आवेदक को अपनी समस्या के लिये बार-बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाना पडे़।