सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि प्राचार्य शा.हाई/हायर सेकेण्डरी सीधी खुर्द, क्र.2 सीधी, कन्या.उ.मा.सीधी, धुम्मा, बहरी, खुटेली, अमिलिया, कन्या सिहावल, हनुमानगढ, भरतपुर, पोस्ता, कधवार, बघवार, कन्या बघवार, बालक चुरहट, डिठौरा, ममदर, कन्या, बहु.रामपुर नैकिन, शिवम नैकिन, सरदार पटेल उ.मा.वि.भरतपुर, ताला, गिजवार, खडौरा, चमराडोल, को समेकित छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत वर्ष 2013-14 से वर्ष 2015-16 तथा वर्ष 2016-17 के छात्रवृत्ति भुगतान से सम्बन्धित सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण न किये जाने पर कारण बताओ सूचना जारी की है। उन्होने बताया कि उक्त प्राचार्यो द्वारा समेकित छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत वर्ष 2013-14 से वर्ष 2015-16 तक समस्त पात्र विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान के प्रमाण पत्र प्रेषित किये हैं। किन्तु सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों से ज्ञात होता है कि वर्ष 2013-14 से वर्ष 2015-16 की छात्रवृत्ति भुगतान के प्रकरण लम्बित हैं, जो खेदजनक है। उन्होने उक्त प्राचार्यो को निर्देश दिये है कि ततसम्बन्ध में उत्तरदायी संकुल प्राचार्य/छात्रवृत्ति प्रभारी के वेतन से कटौती किया जा कर पूर्व वर्षो की छात्रवृत्ति पात्रतानुसार भुगतान तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें एवं कारण बताओं सूचना का पत्र का जबाव शिकायत के निराकरण के साथ निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत करें।