enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्यौहार:-कलेक्टर

शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्यौहार:-कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में 2 सितम्बर को इदुज्जुहा (बकरीद) एवं 5 सितम्बर को गणेश मूर्ति विसर्जन का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, शांति समिति के सदस्यगण एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में उक्त त्यौहार सभी लोग मिल जुल कर परम्परागत ढंग से शांतिपूर्ण और सौहर्दपूर्ण वातावरण में मनायें। उन्होने त्यौहार के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के अवसर पर विद्युत की निरंतरता बनाये रखने, यातायात व्यवस्था रखने,बकरीद के अवसर पर ईदगाह के आस-पास रोड, नाली की सफाई तथा रोड के किनारे लगे ठेलों को अस्थाई तौर पर हटाने, विसर्जन स्थल पर वैरीकेटिंग लगाने, तैराक, नावों, गोताखोरों, रस्सा, टार्च, आदि की व्यवस्था करने, एम्बुलेंस तथा मेडिकल दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की और समुचित व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया। शांति समिति के सदस्यों ने भी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का अश्वासन जिला प्रशासन को दिया।

Share:

Leave a Comment