सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- रोजगार सहायक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजनारायण सिंह के नेतृत्व मे जिले के परसिली रिजार्ट मे सम्भाग के समस्त ब्लाक स्तर के अध्यक्षो के साथ चितन बैठक का आयोजन किया गया जिसमे रीवा संभाग के सभी ब्लाक अध्यक्षो ने अपने अपने विचार रखे, चिंतन का मुख्य उद्देश्य रोजगार सहायको के नियमितीकरण के लिये प्रयास किया जाना था। प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत मे रोजगार सहायकों द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन किया जाता है यद्दपि परिस्थितियो विपरीत होती है फिर भी सीमित संसाधनो मे भी अपने कर्तव्यो का निर्वहन रोजगार सहायक द्वारा किया जाता है लेकिन छोटी छोटी त्रुटियाँ होने पर रोजगार सहायको की सेवा समाप्त कर दी जाती है जो न्याय संगत नही है। रोजगार सहायको को शासन द्वारा नियमित किया जाय या फिर उनकी सेवा समाप्त न कर स्वास्थय विभाग व पी एच ई के कर्मचारियो की भांति निलंबित करने का प्रावधान रखा जाय।