सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश शासन की अभिनव पहल मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के साथ साथ सीधी जिले के शासकीय विद्यालयों में भी सम्पन्न हुआ। इसी कड़ी में जिले के पुलिस अधीक्षक आबिद खान आज सीधी विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय जमोड़ी कला के बच्चों से रूबरू हुये। एसपी आबिद खान ने स्कूली छात्रों के साथ अपना ज्ञान साझा किया तथा बच्चों को संबोधित किया। यंहा मजेदार बात यह रही कि स्कूली बच्चे अपने बीच एसपी साहब को देख हैरान हो गये क्यूंकि सुनते थे देखते नही थे और आज मौका था एक टक देखने का तो देखते ही रह गये इस दौरान उत्साहित विद्यालय के बच्चों ने काफी उत्साह से ज्ञानवर्धक तथ्यों से ओत प्रोत होकर अपने आप में प्रसन्न चित्त रहे । उधर बात करें अपने एडिश्नल साहब की तो बाकई एक गुरु से कम नही हैं शैक्षणिक गतिविधियों के मामले में दक्ष प्रदीप शैन्डे की तारीफ जितनी की जाये कम होगी । प्रदेश सरकार की पहल मिल बांचे कार्यक्रम में आपकी भी सहभागिता प्रसंसनीय रही ।