enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिला प्रशासन के नाक के नीचे मानवता हुई शर्मसार:- ईन्यूज़ एमपी EXCLUSIVE

सीधी जिला प्रशासन के नाक के नीचे मानवता हुई शर्मसार:- ईन्यूज़ एमपी EXCLUSIVE

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला प्रशासन के नाक के नीचे एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। इस बार सर्पदंश से मृत नाबालिक के मौत के बाद परिजनों द्वारा घंटों इंतजार के बाद भी शव वाहन नहीं मिला और शव को बाइक से ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम टेढ़वा टोला पोस्ट मड़वा के नाबालिक रोहित पिता सुरेश जायसवाल को सांप काटने के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां से स्थित गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रीवा रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते में ही नावलिक की मौत हो गयी है।

नाबालिक की मौत के बाद शव का पीएम जिला मुख्यालय स्थित मर्चुरी भवन में किया गया। पीएम के बाद परिजन घंटों शव बाहन के इंतजार में बैठे रहे लेकिन प्रशासन के कान में जूँ तक नहीं रेंगी।
जिला प्रशासन द्वारा शव वाहन न दिए जाने के बाद मजबूर परिजन नाबालिक का शव 10 किलोमीटर दूर बाइक से ले गये।

मानवता शर्मसार की घटनायें जिले के अंचलों में लगातार होती रहती हैं। बेबस परिजन शवों को कभी लाठी-डंडे, बांस-बल्ली, कंधे तथा मोटरसायकल से ले जाने को मजबूर रहते है।
इस तरह की घटनाओं के बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है। आज की घटना तो जिला मुख्यालय के नाक के नीचे हुई है फिर भी प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

Share:

Leave a Comment