सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने जिले के 3 आरोपियों को आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने पर जिलाबदर की कार्यवाही की है| इन सभी अपराधियों को 48 घण्टे के अन्दर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से छः माह तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं। ग्राम सुडवार के रामबहोर गुप्ता जिले से निष्कासित:- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने ग्राम सुडवार थाना अमिलिया के रामबहोर गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता को निष्काषित किया गया है| जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम सुडवार थाना अमिलिया का रामबहोर गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 2011 से लगातार लोगो के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और अवैध शराब बेचने के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। रामबहोर गुप्ता के विरूद्ध थाना अमिलिया में वर्ष 2011 से अब तक 13 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। ग्राम बडागाव के बालगोविन्द भुजवा जिले से निष्कासित:- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने ग्राम बडागाव थाना अमिलिया के बालगोविन्द भुजवा पिता राजाराम भुजवा को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने पर निष्काषित किया गया है| जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम बडागाव थाना अमिलिया के बालगोविन्द भुजवा पिता राजाराम भुजवा एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 1998 से लगातार अवैध गांजा, शराब विक्रय करने, सार्वजनिक सम्पत्ति को विनष्टिकरण करने, एक राय होकर मारपीट, लडाई झगडा करने व जान से मारने की धमकी देने की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। बालगोविन्द भुजवा के विरूद्ध थाना अमिलिया में वर्ष 1998 से अब तक 13 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। ग्राम हिनौती के इरफान खान जिले से निष्कासित:- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने ग्राम हिनौती थाना अमिलिया के इरफान खान पिता गुलाम मैमुद्दीन को निष्काषित किया गया है| जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम हिनौती थाना अमिलिया के इरफान खान पिता गुलाम मैमुद्दीन एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 2007 से लगातार हत्या का प्रयास करने, घर के अन्दर घुसकर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। इरफान खान के विरूद्ध थाना अमिलिया में वर्ष 2007 से अब तक 09 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं।