enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न कलेक्टर ने अधिकारीयों को दिये निर्देश

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न कलेक्टर ने अधिकारीयों को दिये निर्देश

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- 26 अगस्त को आयोजित मिल-बाॅचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम को जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश कलेक्टर दिलीप कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्यो एवं अन्य गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की आयोजित बैठक में दियें।

उन्होने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति करना, समाज को शाला से जोडना तथा उनके द्वारा दिये गये फीड बैक के आधार पर समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करना है। उन्होने निर्देश दिये कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करलें। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को वालेटियर के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर ने मिल बाॅचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो की अपेक्षित प्रगति न होने पर अप्रसन्नता जताई तथा उप यंत्री/सहायक यंत्री को निर्देश दिये कि वे समस्त निर्माण कार्यो की वर्तमान भौतिक स्थिति, वित्तीय खर्च की जानकारी शीघ्र कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायें। वे निर्माण ऐजेन्सी से सतत् सम्पर्क में रहें तथा अधूरे निर्माण कार्यों की मानीटरिंग कर पूर्ण करायें।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शाला सिद्धि अंतर्गत शालाओं में तैयार कार्य योजना को पोर्टल में तीन दिवस के अन्दर फीड करें तथा इनका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि समग्र की मैपिंग एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें, निगम से प्राप्त पुस्तकों का वितरण छात्रों को हुआ है या नही जाॅच कर सुनिश्चित करलेंवे।
बैठक में जिला परियोजना समन्वयक डाॅ. के.एम. द्विवेदी, अशोक तिवारी सहायक परियोजना समन्वयक, डाॅ. सुजीत कुमार मिश्रा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री/उप यंत्री, विकास खण्ड समन्वयक/शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment