सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 175 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर दिलीप कुमार ने उपरोक्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभाग प्रमुखों को देकर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि समस्त जिला अधिकारी आवेदनों का निराकरण गंभीरता के साथ करें ताकि आवेदक को अपनी समस्या के लिये बार-बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाना पडे़। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी सुनील दुबे, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बी.पी.एल से अपात्रों के नाम काटने का आवेदन प्राप्त जन सुनवाई में जहॉ कई आवेदकों ने बी.पी.एल में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिए वही ग्राम पंचायत बढौरा से आये आवेदक ने 87 अपात्र लोगों की सूची बी.पी.एल से नाम कटवाने के लिए दिये। कलेक्टर ने तहसीलदार गोपद बनास को निर्देश दिये कि उक्त लोगों की जॉच कर अपात्र पाये जाने पर बी.पी.एल से नाम काटने की कार्यवाही करें। प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्रतानुसार मिलेगा जनसुनवाई में सर्वाधिक आवेदन प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए जिले के दूरस्त अंचलों से आये आवेदकों ने दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास सामाजिक आर्थिक जनगणना की वरियता के आधार पर मिलते हैं। इसका लाभ सभी हितग्राहियों को पात्रतानुसार क्रम से मिलेगा।