सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष विधानसभा व चुरहट विधायक अजय सिंह के गृह विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग -39 की खस्ताहाल सडक को लेकर कल से आमरण अनशन पर बैठी लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सीधी एडवोकेट रंजना मिश्रा एवं जिला महिला कांग्रेस पदाधिकारी सीधी नीलम सिंह की बीपी लो होने से दो -तीन घन्टे में हालत गंभीर होने की आशंका है। चुरहट के नेहरु तिराहे में कल से आमरण अनशन पर बैठी दोनों महिला कांग्रेस नेत्री की आज अनशन के दूसरे दिन दोपहर दो बजे मेडिकल जांच करने गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट के डॉ .वरुण सिंह ने बताया की आज दोपहर करीब 2 बजे थाना चुरहट के एस.आई .कमलाकर सिंह के साथ आमरण अनशन स्थल नेहरु तिराहे में जाकर अनशनरत रंजना मिश्रा की मेडिकल जांच की गई जिसमें उनका बीपी तेजी से लो हो रहा है ।जांच के दौरान रंजना मिश्रा का बीपी 100-68 था । वहीं नीलम सिंह का भी बीपी लो होने के साथ उन्हें हाईपोटेंशन भी है । डॉ वरुण सिंह ने बताया की जल्द इनके द्वारा अनशन तोडा नही जाता तो दो -तीन घन्टे में हालत गंभीर हो सकती है । इधर आमरण अनशन पर बैठी रंजना मिश्रा ने बताया की जब तक इस मार्ग के उन्नयन हेतु भोपाल भेजे गये करीब 35 करोड के प्रस्ताव की मंजूरी की जल्द कोई निश्चित तारीख नही दी जाती साथ ही उक्त मार्ग को सुविधाजनक मोटरेवल करने का समुचित कार्य नही शुरु किया जाता तब तक मैं अनशन नही तोडूंगी । उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर कुछ कहें जनहित की इस लडाई को मैं अपनी अंतिम सांस तक लडूंगी ।